(अनुज तिवारी की रिपोर्ट) 02/02/19 कानपुर प्रगतिशील समाजवाद पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण की एक अहम बैठक कछियाना बरसाए में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहन सिंह चंदेल ने की तथा उन्होने कहा बेहतरीन लोगों को नगर से चुनकर बसपा को बहुत मजबूती देने का काम किया गया है और बहुत कम समय में पार्टी आम जनमानस से जुड गयी है।
उन्होने कहा भारतीय जनता पार्टी से लोगों का विश्वास उठ चुका है और हर व्यक्ति चाहता है कि 2019 के चुनाव में इन जुमलेबाजों को जड से उखाड कर एक ऐसी सरकार हो जो आम जनमानस के लिए हो जैसा हमारा संविधान कहता है फाॅर द पीपल बाय द पीपल आंद पीपल और इस विश्वास से हर जाति को एक निगाह से दखा जाये ताकि भारत समृद्धि की ओर बढ सके। वहीं अंतरिम बजट की कडे शब्दो में निंदा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा मनोनीत राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव कुमार बेरिया, प्रातीय महासचिव अशोक यादव, प्रदेश सचिव राजेन्द्र त्रिपाठी, समरजीत सिंह, विनोद प्रजापति, सर्वेश कटियार, सुधाकर त्रिपाठी कार्यकारिणी सदसय ममता भदौरिया, अशोक कटियार, ज्ञानेंद्र यादव, नूरी मलिक का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया। बैठक में हरी प्रसाद कुशवाहा, सुनील बाजपाई, सचिन वोहरा, नीरज गुप्ता, राजू ठाकुर, राजेश यादव, अमित भाटिया, राजू खन्ना, आरती अजमानी, अरूण यादव, पंकज गुप्ता, उमेश यादव, मनोज अग्रवाल, ओम शंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें