Latest News

शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

इंसानियत के दुश्मन आतंकियों की इस्लाम में कोई जगह नही -इरशाद।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)16/02/19 उरई( जालौन ) भारत के जवानों के काफिले मे पुलवामा मे जो आतंकी हमला कर के उन जवानों की जाने ली गई है इस हमले के बाद हर हिंदुस्तानी की आँखों मे गम और गुस्सा नज़र आ रहा है।
कालपी की प्रशिद्ध बड़ी मस्जिद के खतीबो इमाम हाफिज हाजी इरशाद अशरफी ने इस घटना पर कड़ी निदा करते हुए भारत सरकार से अपील की है कि इस दर्दनाक हमले का जबाब भारत को जरूर लेना चाहिए और पाकिस्तान को इसका मुहतोड़ जबाब देना होगा नही तो वो इस हमले से और शेर होगें ।
इमाम हाफिज इरशाद ने कहा है कि इस्लाम मुहब्बत व इंसानियत का पैरोकार है , इस्लाम किसी की जान लेना या लोगों मे आकर आतंक फैलाने की कतई इज़ाज़त नही देता है। और अगर आतंकवादी अपना नाम इस्लामी रख भी ले तो उसका इस्लाम से कोई वास्ता नही होता , क्योंकि वो इस्लाम के खिलाफ है । मदरसा गौसिया के प्रिंसिपल मुफ़्ती तारिक बरकाती ने कहा है कि आतंकवादी इस्लाम को धोखा दे रहे है आतंक का इस्लाम मे कोई स्थान नही है । और इस हमले के बाद सरकार को खामोश नही बैठना चाहिए । मौलाना ज़ाहिद अली ने कहा है कि हम हिंदुस्तानी मुसलमान इस घटना को बडे ही दुख के साथ इसका इज़हार करते है और इस आतंकवादियों को पनाह देने वाली हुकूमत की मज़म्मत करते है ।
पुलवामा कि इस दर्दनाक घटना मे जिन लोगो के बेटे , शौहर ,
बाप इस दुनिया से चले गये है हम उन परिवार वालो के दुख दर्द को समझ सकते है और भारत सरकार से इसका बदला लेने की मांग भी करते है कि उन्हें सबक सिखाया जाए। कारी जसीम अहमद ने भी इस हमले में गम व अपने गुस्से का इज़हार करते हुए कहा है कि अब खामोश बैठने का वक़्त नही है भारत सरकार को ठोस क़दम उठाना ही चाहिए ।हाजी मुजीब अल्लामा ने भी इस घटना की निन्दा की और शहीदों के परिवार को मदद दिलाने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision