(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)मोहित पाण्डेय की रिपोर्ट 18/02/19 कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से शहीदों की याद में क्षेत्र की जनता ने निकाला कैंडल मार्च और दी शहीदों को श्रद्धांजलि
पुलवामा में हुए आतंकी घटना में शहीद हुए देश के जवानों की मौत पर इस समय पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है | वहीं कानपुर थाना हरबंश मोहाल क्षेत्र के दौलतगंज मैदान के लोगों ने शहीद जवानों के लिए कैंडल मार्च निकाला। और वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की वही पूरे देश ने आतंकवादी घटना की निंदा कर रहा है |16/02/18 शनिवार को जवानो के आतंकी घटना में शहीद होने से कानपुर बंद का आवाहन किया गया था |
शहीद हुए जवानो को अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए कानपुर के व्यापारियों और दुकानदारों ने अपना समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे | आतंकी घटना को लेकर पाकिस्तान की घोर विरोध जताया। वही व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाला दौलतगंज से लेकर कछियाना से होते हुए इंदिरा गांधी प्रतिमा के पास जुलूस समापन किया जुलूस में मुख्य रूप से रिंकू शुक्ला टिंकू सैनी पूर पार्षद बल्ले आदि लोगों ने जुलूस में शामिल हो कर पाकिस्तान का विरोध जताया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें