Latest News

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

आकाशीय बिजली गिरने से युवक एवं एक बकरी की मौत।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)14/02/19 उरई(जालौन)  प्राप्त जानकारी के अनुसार  रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर  निवासी दिलीप पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह सेंगर उम्र 35 वर्ष घर के आंगन में बकरी बांध रहा था की अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली बकरी पर गिरी,,, जिससे बकरी तथा दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई इस घटना को लेकर परिवार मे हडकंप मच गया देखते देखते सेकडों की संख्या मे लोग एकत्रित हो गए आनन फानन मे  परिजन   प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र रामपुरा ले गये जहां पर  तैनात डा, समीर प्रधान ने  जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision