Latest News

शुक्रवार, 1 मार्च 2019

पीएम मोदी बोले अभिनंदन तमिलनाडु से होने पर हर भारतीय को गर्व।Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)01/03/19 तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुक्रवार को विभिन्न रेल-सड़क विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हर भारतीय को गर्व है कि बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन तमिलनाडु से हैँ। उन्होंने कहा कि देश की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी तमिलनाडु से हैं। मुझे इसपर गर्व है।


इस दौरान वह विपक्ष पर भी बरसे और कहा कि यूपीए के कार्यकाल में सेना और सुरक्षा बलों के हाथ बांध दिए गए थे। उन्‍होंने कहा कि 26/11 के बाद एयरफोर्स सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती थी, लेकिन उसे ऐसा नहीं करने दिया गया। अब खबर आती है कि स्ट्राइक हो गई है। उन्होंने कहा, 'उरी के बाद हमने देखा कि हमारे जवान क्या कर सकते हैं? पुलवामा हमले के बाद भी हमने देखा कि जवानों की ताकत क्या है?

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग ईमानदारी चाहते हैं, वंशवाद नहीं। लोग विकास चाहते हैं, लोग प्रगति चाहते हैं, पॉलिसी पैरालिसिस नहीं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत 1.1 करोड़ से ज्यादा किसानों को उनकी पहली किस्त मिल चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision