Latest News

मंगलवार, 5 मार्च 2019

कदौरा से बालू लदे ट्रकों का रूट बदलने की योजना ठप्प।Public Statement




(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)05/03/19 कालपी हाइवे मे फिर लगने लगा लम्बा जाम।डिवाइडर मे चलने को मजबूर दुपहिया वाहन

उरई(जालौन) बालू लदे वाहनों से कालपी की सूरत बदल गई है। कालपी बाईपास मे राष्ट्रीय राजमार्ग  में दोनों तरफ 7- 7 किमी. वाहनों का जाम लगा रहा।जाम के कारण दुपहिया गाड़ियों को बीच के डिवाइडर से मजबूर होकर निकलना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालपी बाईपास में सर्विस लेन तथा फोरलेन ओवरब्रिज का कार्य निर्माणाधीन होने के कारण रोज-रोज जाम लग जाता है और सड़क दर्घटनाये होती है। इसी को मद्देनजर रखकर बेतवा नदी के तटवर्ती भेड़ी, हेमनपुरा, पथरैहटा, चंदरसी आदि घाटों से आने वाले वाहनों को कदौरा से डायवर्ट करके हमीरपुर, घाटमपुर से होकर निकालने की कार्यवाही प्रशासन, ए.आर.टी.ओ तथा पुलिस विभाग ने शुरू कर दी थी। दो दिनों तक बालू लदे ट्रकों का संचालन कदौरा से हमीरपुर की ओर डायवर्ट हो जाने से 28 फरवरी से 1 मार्च को कालपी बाईपास में जाम नही लग सका।इधर प्रशासन के जिम्मदारो की हीलाहवाली से दो मार्च से घाटों से मौरंग लदे सैकड़ो ओवरलोड डंम्पर तथा ट्रकों के जोल्हूपुर मोड़ से कालपी हाइवे में घुस आने से महाजाम लग गया। दोनों ओर 7-7 किमी.लम्बा जाम को खुलबाने में पुलिस पस्त हो गई लेकिन जाम खत्म होने का नाम नही ले रहा है। गाड़ियों में बैठी जाम में फंसी सवारियां, बच्चें, महिलाये जाम से त्रस्त हो गई है।जनहित मे प्रशासन से मांग है कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये मौरम की गाडियों को कदौरा से हमीरपुर होकर डायबर्ट होकर निकालने की व्यवस्था की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision