Latest News

मंगलवार, 12 मार्च 2019

साले के मकान में घुसकर बहनोई ने नकदी जेवर किये पार।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)12/03/19 साले के मकान में घुसकर बहनोई ने नकदी जेवर चुराने वाले बहनोई को पुलिस ने माल सहित गिरफ्तार किया।

उरई (जालौन) पिछले 3 मार्च को अमर अग्रवाल पुत्र नाथूराम निवासी पटेल नगर कस्बा व थाना कोंच शादी समारोह में शामिल होने जनपद झांसी गए हुए थे ।इसी रात्रि उसके बहनोई ने जानकारी करके साले के सूने घर में घुसकर नकदी एवं जेवर चोरी कर लिया था। इसकी सूचना अमर अग्रवाल ने कोंच कोतवाली में दी थी।जिसके आधार पर कोंच कोतवाली में अ०सं० 53/19 धारा 457/380 मे दर्ज किया गया था।
  इस संबंध में पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं चोरी गए माल की बरामदगी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह के निर्देशन में सीओ कोंच शीशराम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोंच व सर्विलांस सेल को संयुक्त रूप से लगाया था।
  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोंच व सर्विलांस सेल ने अत्यंत परिश्रम पूर्वक ढंग से कार्य करते हुए जमीनी साक्ष्य इकट्ठा कर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को महन्त नगर तिराहा पिन्डारी रोड कोंच के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार ब्यक्ति के पास से पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गए जेवरात एवं रुपये की शत प्रतिशत बरामदगी की गई।बरामदगी मे पुलिस को गिरफ्तार किए गए व्यक्ति विनय अग्रवाल पुत्र सरोज अग्रवाल निवासी नई बस्ती एम एम बी गुरसरांय थाना गुरसरांय (झांसी) हाल मुकाम शिवाजी नगर समथर (झांसी) के पास से चोरी गए सोने के आभूषण 640 ग्राम, चांदी के आभूषण 883 ग्राम व 4 लाख 60 हजार रुपये नकद बरामद हुए।
   पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि हम वादी अमर अग्रवाल के सगे बहनोई हैं, मुझे पता चला कि मेरा साला अपने परिवार सहित जनपद झांसी शादी समारोह में गया हुआ है।मैंने अपने साले से मोबाइल से पूछा कि इस समय कहाँ पर हो तो साले ने बताया कि मैं शादी समारोह में परिवार सहित जिला झांसी आया हूँ, चूंकि हम सगे साले बहनोई होने के कारण मुझे पता था कि मेरा साला घर की चाबी कहाँ रखता था।जिसका फायदा उठाकर मैं दिनांक 3-3-19 की रात में साले के घर से रुपये एवं जेवरात की चोरी की थी।आज हमको पुलिस ने माल सहित गिरफ्तार कर लिया। 
 गिरफ्तारी करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोंच ललितेश कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक बीरेंद्र सिंह थाना कोंच,महेश दुवे उप निरीक्षक सर्विलांस सेल, कां०गौरव वाजपेयी, शोएब आलम सर्विलांस सेल, कां०शैलेन्द्र चौहान, कर्मवीर सिंह, रवि भदौरिया स्वाठ टीम प्रमुख रूप से रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision