Latest News

रविवार, 24 मार्च 2019

ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का बड़ा बयान- पत्नी पर आरोप साबित होने पर छोड़ दूंगा राजनीति।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)24/03/19 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सासंद अभिषेक बनर्जी ने रविवार को अपनी पत्नी पर लगे आरोपों पर सफाई दी। अभिषेक ने कहा कि अगर उनकी पत्नी पर आरोप साबित हो जाएंगे तो वो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि 15-16 मार्च को उनकी पत्नी के पास से कोलकाता एयरपोर्ट पर सोने की बरामदगी की गई थी। इस पर बाद में कोलकाता पुलिस ने दखल दिया था।

इसकी जांच होना चाहिए। इस संबंध में एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जानी चाहिए और अगर किसी भी तरह यह साबित होता है कि मेरी पत्नी को कोलकाता पुलिस की ओर से कोई भी विशेष मदद की गई , तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।

गौरतलब है कि पिछले महीने 15-16 मार्च को मीडिया में ये खबरें आई थीं कि कि टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया था। उनकी पत्नी के पास से सोने की बरामदगी के बाद कस्टम विभाग के कुछ अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी। लेकिन बाद में कोलकाता पुलिस के हस्तक्षेप पर उन्हें छोड़ दिया गया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision