(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)06/03/19 भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान की हिरासत में होने के बावजूद जिस बहादुरी से वहां की सेना के सवालों के जबाव दिए, उसका हर कोई कायल है और देश उनकी बहादुरी पर गौरवान्वित महसूस करते हुए उन्हें सैल्यूट कर रहा है। भारतीय पायलट को हिरासत में लिए जाने के बाद से पाकिस्तान की ओर से उनके कई वीडियो बनाए और जारी किए गए, जिसमें वह पूछताछ के दौरान बेहद सधा हुआ जवाब देते हैं।
पाकिस्तान की कैद में रहते हुए विंग कमांडर का नया वीडियो सामने आया है, जिससे जाहिर होता है कि हिरासत में होने के बावजूद उन्होंने किस तरह पाकिस्तान की सेना पर व्यंग्यात्मक कमेंट किया। यह वीडियो जीप में फिल्माया गया है। पाकिस्तान सेना भीड़ से बचाने के बाद विंग कमांडर को इसी जीप से ले जा रही थी। इस दौरान उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई और उनसे पूछा गया कि वह पाकिस्तान सेना को किस तरह देखते हैं?
इस पर भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने बेहद बहादुरी से जवाब देते हुए कहा, 'मेरे मन में पाकिस्तान सेना को लेकर बहुत सम्मान है और ऐसी उम्मीद कर रहा था कि पाकिस्तान सेना के अधिकारी मुझसे मिलेंगे।।। मुझे मालूम है कि पाकिस्तानी सेना में भी सैनिक ही हैं।।। यही वजह है कि मैंने आपसे पहला सवाल यही किया था कि 'क्या आप नियमित सेना से हैं?'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें