Latest News

मंगलवार, 26 मार्च 2019

इबीएम मशीन बी बी पेट का प्रर्दशन कर वोट डालने के लिऐ लोगों को किया जागरूक।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 26/03/19उरई(जालौन)विकास खण्ड कुठौन्द की न्याय पंचायत ईटों क्षेत्र के ग्रामों व कस्बा मे सचिव शिवशरण सिह भदौरिया के द्वारा ग्रामीणों को लोगों को वोट डालने के लिये। बी बी पेट व एबीएम मशीन का प्रदर्शन कर जागरूक किया गया है। लोगों मे गलत भ्रान्ति फैली हुई है। कि एबीएम मशीन से वोट डालने मे बेईमानी कर ली जाती है। गलत और झूठी अफवाहों को रोकने के लिए। मिटाने के लिऐ। वोट डालने मे एबीएम मशीन के साथ बी बी पेट का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें वोट डालने की बटन दबाने के बाद ७ सेकेण्ड के लिऐ।एक पर्ची निकलेगी। वोटर का मत प्रर्दशित होगा।जिसे सिर्फ वोट डालने वाला ही बोटर देख पायेगा। कि मैंने वोट किसे दिया है।जिससे वोट डालने वाला ब्यक्ति बोटर यह देख ले और जान सके।कि मैंने जिसे वोट डाला है।उसी को मिला है। मेरा वोट सही जगह गया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान ईटो, प्रदीप दुबेद्वी,प्रधान प्रतिनिधि अब्दुलापुर आरिफ उर्फ बन्टी,ग्राम प्रधान सिगटौली गौरीशंकर शाक्यवार, प्रधान प्रतिनिधि नबादा कृष्ण औतार सलौनिया,प्रधान प्रतिनिधि अजीतापुर लडडन खाँन,ग्राम प्रधान खेड़ा कनार ओमप्रकाश उर्फ नमना,हरीश तिवारी, सन्तोष गोस्वामी पूर्व प्रधान, बबलू टेलर, राधाकान्त दीक्षित, रोहित दीक्षित पंचायत मित्र,जयन्ती लाल पंचायत मित्र, राकेश कुमार पूर्व प्रधान कुरेपुरा कनार, गजेन्द्र, नितिन दुबे,शिवनारायण शर्मा, रसूलखांन,राजू चौधरी, मनोज महान्त, आदि सहित समस्त ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision