Latest News

बुधवार, 13 मार्च 2019

ज्योतिषियों की दुकान पर लगे 'पंजे' के निशान को चुनाव आयोग ने ढंकवाया।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से पंकज केशरवानी की रिपोर्ट)13/03/19चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनावों की घोषणा की थी। चुनाव की घोषणा के साथ ही देशभर में आचार सहिंता लागू हो गई। कर्नाटक में यह आचार संहिता ज्योतिषियों और हस्तरेखाविदों के लिए आफत बन गई है। कर्नाटक में चुनाव आयोग के अफसर इन हस्तरेखा विशेषज्ञों के घर और दफ्तर पहुंचकर इनके पब्लिसिटी बोर्ड व पोस्टरों पर बने हथेलियों के निशान को पोत और ढांक रहे हैं, क्योंकि 'पंजा' कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिह्न है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आधा दर्जन से अधिक चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मंगलवार को मैसूर के पास मांड्या शहर में ज्योतिषियों के कई घरों और कार्यालयों का दौरा किया और हस्तरेखा वाले निशान को छुपाने की कार्यवाही की। उन्होंने ज्योतिषियों को बताया कि इस कार्यवाही को पूरे मांड्या संसदीय सीट तक बढ़ाया जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया कि, ज्योतिषियों को मतदान समाप्त होने तक हथेली की छवि को कवर करने के लिए कहा गया है। भले ही चुनाव आयोग की तरफ इस तरह की आचार संहिता को अभी मंड्या सीट पर ही लागू किया गया हो लेकिन इस कार्यवाही के बाद पूरे कर्नाटक के ज्योतिषियों के बीच डर है कि एक दो दिनों में वो भी इस कार्यवाही के दायरे में आ सकते हैं। बेंगलुरु के एक ज्योतिषी सत्यनारायण भट ने कहा कि इस कार्यवाही से उनके रोजगार पर भारी असर पड़ेगा क्योंकि पूरे देश में लोग इस निशान के ज़रिये ही ज्योतिषियों को पहचानते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision