Latest News

रविवार, 17 मार्च 2019

वायु प्रदूषण पर एनजीटी का कड़ा रुख, छह राज्यों से मांगी कार्ययोजना।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 17/03/19 राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने छह राज्यों को निर्देश दिया है कि वह वायु गुणवत्ता को तय स्तर के भीतर लाने संबंधी अपनी कार्य योजना 30 अप्रैल तक उसे सौंपें। ऐसा नहीं करने की स्थिति में प्रत्येक राज्य को बतौर पर्यावरण मुआवजा एक-एक करोड़ रुपये देने होंगे।

एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने असम, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तराखंड और नगालैंड की सरकारों के मुख्य सचिवों को आदेश दिया है कि वे तय समय सीमा में अपनी कार्य योजना सौंपें। इस पीठ में न्यायमूर्ति गोयल के अलावा न्यायमूर्ति एस. पी. वांगड़ी और न्यायमूर्ति के. रामकृष्णन भी शामिल थे।

पीठ ने कहा कि जिन राज्यों की कार्य योजनाओं में कमियां हैं और जिनकी कमियां 30 अप्रैल, 2019 तक दूर नहीं की जा रही हैं, उन्हें 25-25 लाख रूपये देने होंगे। वहीं कार्य योजना को अंतिम तिथि से छह महीने के भीतर लागू करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision