Latest News

शनिवार, 20 अप्रैल 2019

स्कूली छात्रों ने मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)20अप्रैल 2019 उरई (जालौन)बी के डी एल्ड्रिच स्कूल झाँसी रोड उरई में मतदाता जागरूकता मेला में मुख्य अतिथि डॉ मन्नन अख्तर जी जिलाधिकारी/जिला  निर्वाचन अधिकारी ने ,विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी श्री प्रमिल कुमार जी, एव श्री भगवत प्रसाद पटेल जी जिला स्वीप  अधिकारी ने बच्चों को अपने अपने घर में 100%मतदान कराने की शपथ दिलाई।मुख्य अतिथि डॉ मन्नन अख्तर ने  बच्चों को सबसे शक्तिशाली कहते हुए  से कहा जालौन जिले का एक एक बच्चा जब अपने अपने घरों में वोट डालने के लिए आग्रह करेगा तो निश्चित ही वोट  प्रतिशत बढेगा। 

कायर्क्रम में सबसे आकर्षक आदर्श बूथ एवं एल्ड्रिच के बच्चों ने मतदान दिवस 29 अप्रैल को  श्रृंखला बना कर मतदान की अपील की ।आदर्श बूथ  EVM with VVPT का डेमो , मतदान करवा कर किया । विद्यालय के जूनियर कक्षा के बच्चों ने फेयर के साथ चित्रकला ,स्लोगन, नुक्कड़ नाटक के साथ " जालौन शत प्रतिशत शत मतदान करेगा,एक नया इतिहास रचेगा।"का किया आगाज ।

इस अवसर पर ई अजय इटौरिया प्रबन्धक ने बताया कि जिला स्वीप प्रभारी श्री भगवत पटेल जी के निर्देशन में जिले के सभी Cbse,  Icse,state board के  स्कुलो में बच्चों को संकल्प पत्र के एक प्रोफार्मा दिया गया हैं जिसमे बच्चे 10 घरो में जाकर 29 अप्रैल को वोटिंग के  लिये बूथ तक भेज कर मतदान करवायेगा उसकी पूरी सूचना भर कर  विद्यालय में देगा उस बच्चे को  इंटरनल 5 मार्क्स विद्यालय देगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision