(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से शावेज आलम की रिपोर्ट)20/04/19 अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन के खिलाफ आपत्ति जताई गई है। राहुल की नागरिकता पर सवाल और डिग्री पर सवाल उठाया गया है। बताया गया कि राहुल गांधी का असली नाम राउल बिन्सी है।साथ ही उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल कौशल के वकील ने कांग्रेस अध्यक्ष का नामांकन रद्द करने की मांग की है।
मालूम हो ध्रुव लाल कौशल अमेठी जिले के जगदीशपुर निवासी है। ध्रुव लाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया है। निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल कौशल के वकील ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नामांकन पत्र खारिज करने की मांग की। उनका दावा है कि राहुल ने गलत दस्तावेज दिए हैं। साथ ही निर्वाचन अधिकारी को गुमराह किया है।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें