Latest News

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

घंटाघर पर आज वोट जागरूकता के लिए मैराथन क़ा आयोजन किया गया।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से शावेज़ आलम की रिपोर्ट)08 अप्रैल 2019 कानपुर: मिडिल क्लास सोसायटी के स्थापना दिवस पर वोट जागरूकता के लिए मैराथन क़ा आयोजन किया गया।
✒✒✒✒✒✒✒
मैराथन का आयोजन मिडिल क्लास सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में हुआ।

कार्यक्रम क़ा शुभारम्भ मुख्य अथिति विवेक कुमार श्रीवास्तव एo डीo एमo कानपुर के द्वारा किया गया।
✒✒✒✒✒✒✒
एo डीo एमo कानपुर विवेक श्रीवास्तव ने क़हा वोटिंग वाले दिन क़ो छुट्टी का दिन न मान कर अधिक से अधिक वोट करें और लोगो से वोट डालने की अपील करें सबसे ज्यादा वोट मिडिल क्लास वर्ग क़ा ही होता हैं और और सरकार बनाने में अहम योगदान होता हैं।

कर्यक्रम क़ा समापन एसo पीo ट्राफिक द्वारा किया गया।

✒✒✒✒✒✒✒✒
एसo पीo ट्राफिक कार्यक्रम का समापन करते हुए बोले हम सभी और प्रशासन भी पूरी कोशिश कर रहा हैं कि इस बार अधिक से अधिक वोटिंग हो और कानपुर में वोटिंग का नया रिकार्ड बने कोई भी वोटर वोट डालने से वंचित न रह जाए।

✒✒✒✒✒✒✒✒
मैराथन क़ो हरी झंडी दिखा कर एo डीo एमo कानपुर विवेक श्रीवास्तव एसo पीo ट्राफिक सुशील कुमार ने रवाना किया।जो भारत माता मूर्ती घंटाघर से एक्सप्रेस रोड होते हुए क़रीब एक किलोमीटर जाने के बाद वापस गणेश मन्दिर के सामने से आ कर भारत माता की मूर्ती पर समाप्त हुई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसo पी ट्राफिक सुशील कुमार, एo डीo एमo कानपुर विवेक कुमार श्रीवास्तव, मिडिल क्लास सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी ,नीरज गुप्ता, एल आई ओ संजीव कुमार दीक्षित,आदि लोग उपस्तिथ रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision