Latest News

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

उरई पुलिस ने अवैध शराब बेंचने वालों को गिरफ्तार किया।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)18/04/19 अवैध शराब का इस्तेमाल चुनाव में किया जा सकता था।उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक ने आज खुलासा करते हुए बताया कि उरई पुलिस ने चार शातिर अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
 पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद के निर्देशन में चुनाव को दृष्टि गत रखते हुए अवैध शराब तस्कर/लुटेरों/वाहन चोर तथा शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह के निर्देश पर सीओ सिटी संतोष कुमार के नेतृत्व में उरई कोतवाली पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे अभियान में मुखबिर की सूचना पर रामराजा पैलेस के पास से पुलिस ने चार व्यक्तियों-गजेन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार, बृजेन्द्र कुमार पुत्र राम किशुन अहिरवार,ओंकार पुत्र बाबूलाल तथा जगरूप पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी गण उमरारखेड़ा थाना कोतवाली उरई को गिरफ्तार किया। पुलिस को चारों अभियुक्तों के पास से 80 लीटर अवैध  कच्ची शराब बरामद हुई।
   पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग जनपद झांसी के कबूतरा डेरों से थोक मे देशी शराब कम दाम पर खरीद कर जिला जालौन के भिन्न भिन्न स्थानों व उरई कोतवाली के बाहर स्थानों पर बेंचते हैं।आज पुलिस द्वारा देशी शराब के साथ पकड़े गए।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल वर्मा, उप निरीक्षक रवि शंकर मिश्र,संजीव कुमार दीक्षित तथा उप निरीक्षक योगेश पाठक कोतवाली उरई मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision