Latest News

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

सांसद डिंपल यादव ने मायावती के पैर छुएकर आशिर्वाद लिया।#Public Statement

(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)25/04/19 सांसद डिंपल यादव ने अपनी कन्नौज रैली के दौरान बीएसपी चीफ सुश्री मायावती के पैर छुए व उनका आशीर्वाद लिया।

लोकसभा चुनाव 2019 में सपा और बसपा ने गठबंधन कर बीजेपी की राह मुश्‍कि‍ल की है. अब दोनों एक दूसरे से अपनी दोस्‍ती दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पहले मायावती ने मैनपुरी में मुलायम सिंह के लिए वोट मांगे तो अब कन्‍नौज की रैली में मुलायम की बहू *डिंपल यादव* ने बीएसपी चीफ *मायावती* के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. ये क्षण भारतीय राजनीति उत्‍तर प्रदेश की राजनीति‍ में एक नए अध्‍याय की शुरुआत कहा जा सकता है.

कन्‍नौज में गुरुवार को डिंपल यादव के समर्थन में एक रैली हुई. इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती भी पहुंचीं. यहां पर अखिलेश यादव की पत्नी कन्नौज और सांसद डिंपल यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. मायावती डिम्पल के पक्ष में रैली करने पहुंची थीं. स्वागत के दौरान मायावती ने आशीर्वाद स्वरूप सर पर हाथ रखा तो डिम्पल ने झुककर छुए मायावती के पैर छुए.

बसपा सुप्रीमो ने डिंपल यादव  को अपने ‘परिवार की बहू’ बताया और अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एकजुट होकर भारी बहुमत से डिंपल यादव को विजयी बनाएं. साथ ही उन्होंने अखिलेश की भी तारीफ की और कहा कि गठबंधन से सामाजिक परिवर्तन को गति मिलेगी. भाजपा का कोई हथकंडा काम नहीं आएगा. मायावती ने कहा कि ‘सबका साथ सबका विकास’ एक जुमला था. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सिर्फ खोखले वादे किए. उन्होंने कन्नौज के लोगों से अपने विशेष जुड़ाव की चर्चा करते हुए कहा कि कन्नौज को जिला हमने बनाया व अन्य विकास कार्य भी कराए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision