(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)कानपुर: अभीवर्षा ए परफेक्ट एजेंट मैनेजमेंट साँल्यूशन के द्वारा हुनरबाज सीजन" 2 "के सेमीफाइनल का आयोजन किया गया। कंपनी के डायरेक्टर अभिलाष सिंह सिंगर व इवेंट ऑर्गेनाइजर वर्षा सिंह ने बताया कि प्रतिभाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और कानपुर के हुनर बाजों को यह सुनहरा मौका मिला है ।कि वह अपनी प्रतिभाओं को दुनिया के सामने लाए।
जहां पर हर लेवल के हुनर बाजों को दुनिया में अपना नाम एवं प्रतिभा को बिखेरने का एक नया रास्ता दिखाया जा रहा है यह इवेंट लोगों में उमंग और गरिमा को बढ़ाने में सफल साबित हुआ है।इस इवेंट में 100 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।और अपने कला को सभी के सामने बिखेरने का प्रयास भरपूर किया है।
आपको बता दे कि इवेंट की ऑर्गेनाइजर डायरेक्टर वर्षा सिंह ने ये भी कहा की कानपुर जैसे शहर में जहां सभी लोग अपने अपने कामों में व्यस्त है लेकिन इस शों को लेकर उनकी मानसिकता में जागरूकता आयी हैं।वह अपने बच्चों को इस शों का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।और इस शों कानपुर के हुनरबाज का सेमीफाइनल होने के बाद ग्रैंड फिनाले 05/05/19 को होगा।इस कार्यक्रम मे निर्णायक मण्डल जीतू सिंह, सुबोध आर्या, आकांक्षा जी, अदिति जी,व विक्रांत जी,ने उपस्थित होकर कानपुर के प्रतिभाओं की सराहना की औरऑर्गेनाइजर कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमित राजपूत व इवेंट हेड रूप वर्मा भी वहां उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें