Latest News

बुधवार, 3 अप्रैल 2019

पुलिस को मिली सफलता एक शातिर बदमाश गिरफ्तार।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)03/04/19 पुलिस को मिली सफलता। एक शातिर बदमाश गिरफ्तार तीन मोटरसाइकिलें, एवं नशीला पदार्थ बरामद।                              

उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक जालौन स्वामी प्रसाद ने मीडिया में खुलासा करते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समूचे जनपद में चलाए जा रहे सर्च अभियान के तहत कुठोंद पुलिस और स्वाट टीम एवं सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में एक शातिर चोर जिसका नाम पियूष प्रताप सिंह उर्फ रोहित पुत्र रविन्द्र सिंह राठौर निवासी ग्राम मालपुर थाना कुठोंद बताया गया है पुलिस ने इसके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें (up78 bs 3638,mp41 ba 8014 तथा एक विना नंबर की) एक अवैध तमंचा 315 बोर,दो कारतूस 315 बोर, और 225 ग्राम नशीला पाउडर ( अल्पलाजुलाम) जो कि बाजार में पूर्णता प्रतिबंधित है बरामद किया गया है पुलिस अधीक्षक जालौन स्वामी प्रसाद के मुताबिक इसका एक साथी शिवम सोनी पुत्र परशुराम निवासी कुठोंद पुलिस को चकमा देकर भाग गया है फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 73/19धारा 41/411/413/420/467/468/471 एवं मुकदमा अपराध संख्या 74/19 धारा 3/25, एवं मुकदमा अपराध संख्या 75/19 धारा 21/22,ndps के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
  पूछताछ में बताया कि हम दोनों लोग मिलकर चोरी करते हैं एवं नशीले पदार्थ की तस्करी आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करते हैं।हम लोगों ने यह मोटरसाइकिल खेतों में खड़ी कर रखीं थीं तथा इन्हें बेंचने के लिए उरई ला रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़े गए।हम लोगों से बरामद तमंचा, नशीला पदार्थ व मोटरसाइकिल चोरी की हैं।
   उक्त गिरफ्तारी मे प्रभारी निरीक्षक दीपक मिश्रा, उप निरीक्षक राम बीर सिंह, राकेश कुमार तथा कां०विजय प्रताप, अक्षय कुमार,थाना कुठौंद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision