Latest News

सोमवार, 22 अप्रैल 2019

जया प्रदा पर आजम खां की अभद्र टिप्पणी करने के बाद अब बेटे के बिगड़े बोल।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)22/04/19 रामपुर/नई दिल्‍ली : सपा नेता आजम खान के बाद अब उनके बेट अब्‍दुल्‍ला आजम खान के बोल बिगड़े हैं. *जया प्रदा* पर बिना नाम लिए उन्‍होंने रामपुर में रैली के दौरान टिप्‍पणी की. उन्‍होंने इस दौरान कहा, 'हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.' 

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के मतदान के लिए रविवार शाम को प्रचार थम गया. प्रचार के दौरान आजम खान की आखिरी जनसभा रामपुर के पान दरीबे में हुई. यहां आजम खान के साथ ही उनके बेटे अब्दुला आजम खान ने भी जनसभा को संबोधित किया.  

 इस दौरान अब्दुला आजम खान ने योगी आदित्यनाथ के अली और बजरंगबली बयान का हवाला देते हुए कहा कि अली भी हमारे हैं, बजरंगबली भी हमारे हैं. हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए. उनकी इस टिप्‍पणी रामपुर से बीजेपी प्रत्‍याशी जया प्रदा के संबंध में देखा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अब्दुल्ला आजम ने बिना नाम लिए जया प्रदा पर निशाना साधा है. 23 अप्रैल को रामपुर में वोट पड़ना है. आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision