Latest News

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

चुनाव बहिष्कार की चेतावनीः ग्रामीणों को समझाने पहुंचे डीएम-एसपी, इस वजह से थे खफा।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से जीत सिंह की रिपोर्ट)10/04/19 कानपुर: महोबा जिले में विकासखंड चरखारी के ग्राम गुढ़ा में बैंक नही तो वोट नही के नारे के साथ लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे चुके ग्रामीणों को समझाने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गांव पहुंच गए। उन्होंने गांव में बैंक की उपशाखा चलाने के निर्देश देते दिए। आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए। तब अफसरों ने निष्पक्ष होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

ग्राम गुढ़ा में 40 वर्ष से इलाहाबाद की बैंक शाखा संचालित थी। मार्च माह में गुढ़ा शाखा को गौरहारी गांव में स्थानांतरित कर दिया गया, जिससे ग्रामीण भड़क गए थे। 22 मार्च को ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी थी।...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision