Latest News

बुधवार, 17 अप्रैल 2019

गोद लिया हरदोई गांव आज भी विकास को तरस रहा।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)विकास के नाम पर चुनाव जीतना चाहते भाजपा के भानू प्रताप वर्मा।
उरई (जालौन)। भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप वर्मा सिर्फ मोदी भरोसे चुनाव जीतना चाहते है नहीं है इनके पास कोई विकस के नाम पर कोई मुद्दा नहीं और इनका गोद लिया गाँव हरदोई गुर्जर देखे जो आज भी विकास की राह देख रहा है इनके कार्यकाल में करोड़ों की निधि आती है ऑर अपनी वाह वाही में वापिस कर दी जाती है और फिर भी जनता से भरोसा रखते है चुनाव के समय इसके पहले कभी नहीं मिलते जनता से न चुनाव होने के बाद इन्हें चुनाव के समय गांंव ऑर शहर की बहुत याद आती चुनाव जीतने के बाद किसी को नहीं जानते है

 साहब और कहते है कि मोदी को जिताना है तो भाजपा वापिस लाना है मै जीत ही जाऊँगा मुझे क्या वोट मांगना तो फिर बन गया सांसद मुझे क्या करना । मोदी देखो विकास न देखो इसका जवाब जनता 29 अप्रैल को देगी । वोट मोदी जी को चाहिए या आपको 5 वर्ष बीत जाने के बाद नजर आ रहे  सांसद जी । इनका विकास महोबा से कोच होते हुए भिंड से रेलवे लाइन को जोड़ने में विशेष योगदान को जिसका सर्वे बांदा से महोबा,उरई , जालौन, बंगरा माधौगढ़ होते हुए भिंड मुरैना तक हुए था सर्व उसकी जगह उरई कोच होते हुए भिंड किया गया 

बाकी बाबा साहब तक पहुंचने के लिए खुदी पड़ी सड़के रामपुरा माधौगढ़ की इनके एजेंडे में नहीं इनका यह विकास है 5 वर्ष का और उस झेत्र के माननीय विधायक जी अपना बोर्ड बडा बनवा कर लगा चुके ग्राम रूरा पर प्रधान मंत्री सड़क योजना उन्होंने 500 मीटर सी सी डाल डी ऑर पूरी सड़क खुदी पड़ी कूटरा से आमखेड़ा मार्ग खुदा पड़ा और आमखेड़ा से ओरेखी मार्ग पर डामर नहीं दिखाई दे रहा बंगरा से इंगुई कुदारी तक गड्डे पूरी सड़क पर यह वान गी है माननीय सांसद जी की बजट तो काफी है और इनका विकास कराने में पहला न व भाजपा की निगाह में ना बिना विकास के पहला स्थान सर्व श्रेष्ठ माना जाता है इस लिए माननीय अपनी निधी वापिस कर देते है क्योंकि उरई में शहर की सभी सड़के विकास की गंगा बहा रही ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision