Latest News

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

फिल्म दे दे प्यार दे का पहला गाना वड्डी शराबन रिलीज।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)11/04/19 अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तबु की फिल्म दे दे प्यार दे का पहला गाना वड्डी शराबन रिलीज हुआ है। फिल्म दे दे प्यार दे का गाना वड्डी शराबन के बोल पंजाबी है। दे दे प्यार दे गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत रोमांस करते दिख रहे हैं। गाना रिलीज से पहले वड्डी शराबन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था।

दे दे प्यार दे गाने के पोस्टर में अजय देवगन एक – दूसरों की आंखों में डूबे हुए नजर आ रहे थे। बता दें कि हाल ही में फिल्म दे दे प्यार दे का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है।

अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे फिल्म ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर मूवी है। फिल्म में पहली बार रकुल प्रीत सिंह के साथ अजय देवगन की जोड़़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी, वहीं तब्बू के साथ अजय दवगन ने पहले भी कई फिल्मों में काम किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision