Latest News

बुधवार, 15 मई 2019

वार्ड 106 के पार्षद ने पानी की समस्या के लिए जिलाधिकारी क़ो ज्ञापन दिया।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से शावेज़ आलम की रिपोर्ट)15/05/19 कानपुर: वार्ड 106कलट्टरगंज के पार्षद शिवम दीक्षित ने पानी की समस्या के लिए जिलाधिकारी कानपुर नगर क़ो दिया ज्ञापन।

जिलाधिकारी ने जल्द समस्याओ क़ो निपटाने का दिया आश्वाशन

रमज़ान का महीना और पानी की समस्या इससे ज्यादा क्षेत्रीय लोगों क़ो क्या परेशानी हो सकती है इसी क़ो देखते हुवे पार्षद शिवम दीक्षित ने क्षेत्रीय लोगो क़ो भरोसा दिलाया है हरसंभव कार्य कर के पानी की समस्या से जल्द से जल्द राहत  दिलाई जाएगी 


कानपुर-गर्मी का प्रचण्ड रूप शहर में जारी हो चुका है । रमजान व मई का महीना चालू है, तेज धूप से शहर का पारा 45 डिग्री छू रहा है  । इस भीषड़ गर्मी से जहाँ बूढ़े बीमार , बच्चो का बुरा हाल है । ऐसे मौसम में राहत दिलाने वाला जल ही है परन्तु शहरवासियों को पूरी तरह से जल आपूर्ति नही हो पा रही इस समस्या से शहर वासियो में रोष देखने को मिल रहा है । खराब पड़े हैंडपम्प इस समस्या को कोड में खाज की कहावत को चरितार्थ कर रही है लेकिन इस जन समस्या के लिए नगर निगम ,नेता और आला अधिकारी आंखें मुंदे हुए है । 

आज वार्ड 106 कलक्टरगंज के पार्षद शिवम दीक्षित द्वारा इस विकराल जन समस्या को देखते हुए जल निगम व कानपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया । ज्ञापन देने के दौरान जिलाधिकारी ने जल्द इस समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया । वही जल निगम में ज्ञापन देने के दौरान जीएम जलकर को चेताया कि पंद्रह दिनों के अंदर इस समस्या का  निस्तारण न होने पर घण्टा घर स्तिथ भारतमाता मूर्ति पर क्षेत्रवासियो के साथ धरना दिया जाएगा । ज्ञापन देने वाले आशीष तिवारी , चन्द्र शेखर द्विवेदी , अरुण गुप्ता ,शुभम शुक्ल ,प्रकाश गुप्ता ,जितेंद्र शरण ,अरुण द्विवेदी
 आदि मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision