Latest News

रविवार, 19 मई 2019

बिहार की राजधानी पटना मे आपस मे सिर से जुड़ी जुड़वा बहनो ने किया अलग अलग अपना मतदान।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)19/05/19 बिहार की राजधानी पटना निवासी एवं जन्म से सिर से आपस में जुड़ी दो बहनों ने वोट डाला। चुनाव आयोग ने दोनों बहनों को अलग-अलग व्यक्तियों के तौर पर व्यवहार का अधिकार प्रदान किया गया है। 

*सबाह और फराह (23)* आपस में जुड़ी जुड़वा हैं जो शहर के समनपुरा क्षेत्र में रहती हैं। वे रविवार को दोनों बहनों ने वोट डाला। 2015 के विधानसभा चुनाव में दोनों के नाम एक ही मतदाता पहचानपत्र पर थे और इसलिए उनका एक ही वोट माना गया था। 


पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि जुड़वा को उनकी शारीरिक स्थिति के चलते उनकी अलग-अलग पहचान से वंचित नहीं किया जा सकता। उनका दिमाग अलग अलग है, अलग-अलग विचार और पसंद हैं। इसलिए बाद में उन्हें अलग-अलग मतदाता पहचानपत्र जारी किये गए हैं और उन्हें बारी बारी से वोट डालने की इजाजत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि दोनों को एक ही मतदाता के तौर पर इसलिए माना गया क्योंकि मतदान गोपनीय होना चाहिए और जब कोई मतदान कर रहा हो तो वहां कोई मौजूद नहीं होना चाहिए। यद्यपि ये जुड़वा आपस में इस तरह से जुड़ी हैं, उनके सिर इस तरह से आपस में जुड़े हैं कि वे हमेशा विपरीत दिशा में देखेंगी। इसलिए इसमें अधिक समस्या नहीं होनी चाहिए। पटना साहिब सीट पर अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision