Latest News

गुरुवार, 23 मई 2019

लोकसभा प्रत्याशी सत्यदेव पंचौरी के बेटे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट) कानपुर के बिरहाना रोड स्थित यस बॉस रेस्टोरेंट में कैबिनेट मंत्री व लोकसभा चुनाव 2019 के प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी के बेटे अनूप पचौरी के जन्मदिन पर सभी ने बधाई देते हुए केक काटकर उनके जन्मदिन उत्सव को धूमधाम से मनाया।और ईश्वर से उनके दीर्घायु की कामना करते हुए उनके जन्मदिन को खुशनुमा बनाया। जन्मदिन के अवसर को सभी ने हैप्पी बिर्थडे टू यू का गीत गुनगुनाते हुए खुशहाली के साथ मनाया।जिसमें शामिल भाजपा पार्षद विकास जैसवाल अंकित जयसवाल, उज्जवल जयसवाल,और महिला मोर्चा जनरल गंज से मोनिका बाजपाई, व्यापार मंडल से राजेंद्र जायसवाल, प्रवेश सोनकर, सुरुचि गुप्ता, सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision