(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 25/05/19 उरई (जालौन) प्रदेश मुख्यालय लखनऊ खनिज निदेशालय से उरई के लिए स्थानांतरित होकर आए खनन अधिकारी ने विधिवत अपना चार्ज मुख्यालय में आकर ग्रहण किया। खनन विभाग का कार्यभार संभालने के बाद खनन अधिकारी रंजीत कुमार निर्मल ने पत्रकारों को बताया कि शासन ने मुझे जिस मंशा से यहाँ भेजा है ,उसका अक्षरशः पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जाएगा। जिले में अवैध खनन, ओवर लोडिंग पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा।मालूम हो कि पूर्व में नियुक्त खनन अधिकारी को अनियमितता बरतने के आरोप के चलते शासन ने उन्हें सस्पेंड कर प्रदेश में खनिज निदेशालय से संबद्ध कर दिया है अब देखना है कि नव नियुक्त खनन अधिकारी अपने कार्य में शासन की मंशा पर कितने खरे उतरते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें