Latest News

बुधवार, 22 मई 2019

सबसे हाई-प्रोफाइल सीट वाराणसी का 8 बजे तक आ पाएगा परिणाम।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)22 मई 2019 यूपी की सबसे हाई-प्रोफाइल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी का परिणाम (Lok Sabha Election Result) रात आठ बजे के बाद ही आ पाएगा. वाराणसी सीट पर मतों की गिनती में कम से कम 10 घंटे का समय लग सकता है. इसकी वजह यह है कि इस सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी हैं और वीवीपैट से मिलान भी करवाया जाना हैं. हालांकि रुझान सुबह 9 बजे से आने शुरू हो जाएंगे.

वाराणसी में वोटों की गिनती गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. काउंटिंग के लिए 800 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा कई कर्मचारी रिजर्व भी रखे गए हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी संसदीय क्षेत्र में आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में पड़े मतों की गिनती अलग-अलग पंडालों में और 14-14 टेबलों पर होगी....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision