Latest News

बुधवार, 22 मई 2019

इसरो ने लॉन्च किया खास सैटेलाइट।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)22/05/19 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को रिसेट-2बी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण कर एक बार फिर सुनहरा इतिहास रच डाला। तमिलनाडु के श्रीहरीकोटा से रिसेट-2बी उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया। यह प्रक्षेपण पीएसएलवी-सी46 से किया गया।

यह प्रक्षेपण इस लिहाज से भी मायने रखता है क्योंकि यह रिसेट सैटेलाइन का चौथा उपग्रह है। इसकी मदद से दुश्मनों पर नजर रखना और आपदा के समय में सही जानकारी इकट्ठा करना आसान हो जाएगा। रिसेट की सेवा को ध्यान में रखते हुए 300 किलोग्राम के रिसेट-2बी सैटेलाइट के साथ सिंथेटिक अपर्चर रडार (सार) इमेजर को भी भेजा गया है।

इसरो के मुताबिक बादल होने पर रेगुलर रिमोट सेंसिंग या ऑप्टिकल इमेजिंग सैटेलाइट धरती पर हो रही छोटी गतिविधियों की सही स्थिति नहीं दिखा पाते हैं। सिंथेटिक अपर्चर रडार (सार) इस कमी को पूरा करेगा। इसकी मदद से किसी भी मौसम में चाहे घने बादल हों, मूसलाधार बारिश हो या फिर रात का अंधेरा, ये सही तस्वीर जारी करेगा। इससे आपदा के समय राहत पहुंचाने और सुरक्षाबलों को दुश्मनों के ठिकानों की सही जानकारी मिलने में आसानी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision