(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 25 मई 2019 मुजफ्फरनगर में रिश्ते में भाई बहन बताये जा रहे एक प्रेमी युगल ने घर से फरार होकर प्रेम विवाह कर लिया. इससे गुस्साए लोगों ने लड़के के घर में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए. वहीं एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्रेमी युगल को बरामद कर लिया गया है. वहीं प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ीं हुई.
मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गढ़ी गांव का है. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले एक ही खानदान के रिश्ते में भाई बहन बताये जा रहे एक प्रेमी युगल ने घर से फरार होकर प्रेम विवाह कर लिया. इस मामले में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गांव में दो पास-पास लगे मकानों में जो एक ही कुटम (खानदान) के है. उसमे एक लड़का और एक लड़की जिनका आपस में अफेयर चल रहा था. बताया ये भी जा रहा है कि उन्होंने कोर्ट मैरेज भी की हुई है. गांव वालों ने इसे पसन्द नहीं किया क्योकि दोनों का भाई-बहन का रिश्ता है. इसी बात को लेकर युवती के परिजन नाराज थे...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें