(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 25 मई 2019 कानपुरः
आज कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में स्थित लकी होटल के पास गुण मंडी में बनी पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई यह हादसा तकरीबन सुबह के 6:00 बजे के करीब हुआ जब सब लोग सुबह नींद में सो रहे थे आग कितनी भायनक थी इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इमारत आग के गोले की तरह नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि इमारत की ऊपरी मंजिल में कई परिवार रहते हैं, जो आग के चंगुल में फंसे हुए थे इस इमारत के निचली मंजली में प्लास्टिक का गोदाम है, जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही थी। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया सूत्रों की जानकारी के अनुसार जान की हानि तो नहीं हुई लेकिन सामान और गोदाम में मौजूद माल नष्ट हो गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें