Latest News

रविवार, 26 मई 2019

भाजपा का मूल मंत्र पूरी दुनिया ने स्वीकार किया।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)26/05/19 भाजपा का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास पूरी दुनिया ने स्वीकार किया : नरेंद्र मोदी


संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक को पीएम *नरेंद्र मोदी* ने शनिवार को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में मुझे बधाई देने के लिए विदेशी नेताओं के फोन आए और उनकी बातों से लगा कि उनका भारत में विश्वास बढ़ा है. पीएम मोदी की अगुआई में बीजेपी दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी को अकेले 303 सीटों पर जीत मिली. वहीं एनडीए का आंकड़ा 353 तक पहुंच गया.  

पीएम ने कहा, आज सबका साथ-सबका विकास मंत्र पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है. विदेशी नेता ट्रांसलेशन करके मुझसे पूछते हैं कि इसका मतलब क्या है. पीएम ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव की कई विशेषताएं हैं. 2014 में हमें जितने वोट मिले थे और 2019 में जितने मिले, उसमें 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. लेकिन वैश्विक परिप्रेक्ष्य में जितने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वोट मिले, उतना हमारा इंक्रीमेंट है.

पीएम ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भी 2019 चुनाव की चर्चा होगी. पीएम ने कहा, ''आजादी के बाद पहली बार लोकसभा चुनावों में इतनी ज्यादा वोटिंग हुई है. इन दिनों मुझे विदेश से बधाई के लिए फोन आते हैं तो मैं उन्हें बताता हूं कि 40-45 डिग्री में लोग वोट डालने जाते हैं तो उन्हें अजूबा लगता है.''

भाषण के दौरान पीएम ने दलितों और अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर भी राय रखी. उन्होंने कहा, ''देश में गरीब एक राजनीतिक संवाद-विवाद का विषय रहा, एक फैशन का हिस्सा बन गया, भ्रमजाल में रहा. पांच साल के कार्यकाल में हम कह सकते हैं कि हमने गरीबों के साथ जो छल चल रहा था, उस छल में हमने छेद किया है और सीधे गरीब के पास पहुंचे हैं. देश की माइनॉरिटी को उस छलावे में ऐसा भ्रमित और भयभीत रख गया है, उससे अच्छा होता कि माइनॉरिटी की शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता की जाती. 2019 में हमें इस छल को भी छेदना है, हमें विश्वास जीतना है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision