Latest News

रविवार, 19 मई 2019

भाजपा मंडल अध्यक्ष की मांग थानाध्यक्ष को निलंबित किया जाए वरना आंदोलन।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)19/05/19 उरई (जालौन ) भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित कर कानून का दुरुपयोग करने की धमकी देने संबंधी अभियोग पंजीकृत कराए जाने की मांग प्रबल हो गई है ।

आज भाजपा रामपुरा मंडल की बैठक बहादुरपुर में मंडल अध्यक्ष बटेश्वर पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,संचालन भाजपा नेता विजय द्विवेदी ने किया । बैठक में माधौगढ़ मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह सेंगर के साथ बदसलूकी करने वाले गोहन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद कुमार पांडे तथा उप निरीक्षक गंगा सागर द्वारा बदसलूकी करने एवं फर्जी मुकदमें में जेल भेजने की धमकी देने पर अपने पद एवं दायित्व का दुरुपयोग करने संबंधी मामले एवं पुलिस अभिरक्षा में ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए ₹10 हजार की मांग संबंधी मामले को लेकर चिंता व्यक्त की गई

 तथा इंसपेक्टर द्वारा भाजपा सरकार की छवि खराब करने के प्रयास पर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में मौजूद पूर्व विधायक केशव सिंह सेंगर, बटेश्वर पाल मंडल अध्यक्ष ,विजय द्विवेदी वरिष्ठ भाजपा नेता, सुरेंद्र सिंह सेंगर कोषाध्यक्ष ,संतोष कुमार प्रजापत उपाध्यक्ष ,प्रमोद कुमार कठेरिया उपाध्यक्ष , श्रीप्रकाश दीक्षित मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ,बृजेंद्र द्विवेदी मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा ,कालका प्रसाद तिवारी मंडल महामंत्री, देवेन्द्र सिंह सेंगर सेक्टर संयोजक ,अंकुर मिश्रा सेक्टर संयोजक ,नितिन गुप्ता मंडल मंत्री , हृदेश सिंह मंडल मंत्री कृष्ण सुहावन सिंह सेंगर महामंत्री युवा मोर्चा, बृजेश प्रताप सिंह सेंगर जगम्मनपुर , रविंद्र सिंह सेंगर, रानू सेंगर , ओमप्रकाश द्वारा समवेत स्वर में कहा गया कि यदि गोहन थाना प्रभारी आनंद कुमार पांडे तथा उप निरीक्षक गंगासागर को निलंबित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत नहीं होता है रामपुरा भाजपा आंदोलन की राह पकड़ लेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision