Latest News

गुरुवार, 9 मई 2019

फोरलेन के काम मे हीलाहवाली होने से जाम की समस्या बढ़ी।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)09/05/19 वाहनों का लगने लगा लम्बा जाम।

उरई(जालौन) कारदायी संस्था की हीलाहवाली के कारण
कालपी बाईपास मे आवागमन  प्रभावित हो रहा है।  फोरलेन सड़क चौड़ीकरण का कार्य चार दिनों से बंद होने का खामियाजा वाहन आपरेटरों तथा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। हाइवे में जाम लगने से चिलचिलाती धूप एवं गर्मी में गाड़ियों में बैठी सवारियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। 
ज्ञात हो कि फरवरी महीने पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ठेकेदार कम्पनियों नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कम्पनी लिमिटेड हैदराबाद, ओ.वी.आई.एल कम्पनी आटा तथा मित्तल कंट्रक्शन कम्पनी लिमिटेड लखनऊ के द्वारा कालपी बाईपास में 8 सौ मीटर लम्बे ओवरब्रिज तथा 1.77 किमी. लम्बाई की सर्विस लेन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार कम्पनियों के द्वारा निर्माणाधीन कार्यों में हीलाहवाली हो रही है। कम्पनी के साइट इंजीनियर सौरभ दीक्षित ने बताया कि दो स्थानों में पुलियों का निर्माण अभी शेष रह गया है। जिससे एक साइट का सर्विस लेन में आवागमन नही हो पा रहा है। 

बताते है कि चार दिनों से मशीनरी तथा संसाधनों के अभाव के कारण ठेकेदार कम्पनियों के द्वारा नालों की पुलियों में कार्य रुका पड़ा हुआ है। जिससे कालपी बाईपास में वाहनों का जाम फिर से लगने लगा है। जिससे जनता को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। 
:::::::::::::::::::::::;;;;

सर्विस लेन तथा ओवरब्रिज निर्माण कार्य होगा तेजी
::::::::::::::::::::::;;;;;

कालपी  - हाइवे के जनसम्पर्क अधिकारी डी.एन त्रिपाठी ने बताया कि दोनों ओर की सर्विस लेन का 75 प्रतिशत से अधिक का कार्य पूरा हो चुका है। पुलियों का काम पूरा हो जाने के बाद सर्विस लेन में वाहन पूरा तरह से चलने लगेंगे। इसके बाद ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जायेगा।उन्होंने बताया कि हाइवे रोड मे जनसमस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाएगा। ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision