Latest News

गुरुवार, 9 मई 2019

अबकी बार ४०० पार का नारा होगा साकार,(अशोक बाजपेई)#Public Statement


उरई (जालौन)09/05/19 इस बार मे पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि २०१४ मे जितनी सीटें बीजेपी ने हासिल की थी उससे अधिक इस बार मिलेगीं एक अनुंमान  के तहत भाजपा को ४००सीटें मिल रही है और केन्द्र मे भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलेगा जिससे पुन: मोदी सरकार बनेगी ! पॉच चरणों के चुनाव सम्पन्न हो चुके है विरोधियों की हताशा साफ नजर आने लगी है जो अभी तक नरेन्द्र मोदी जी को अपशब्द बोलते थेअब ईवीएम मशीनों पर गुस्सा उतारते सुने जा रहे है ! हार को सामने देख विरोधियों ने आपा खो दीया है और अनाप सनाप भाषण बाजी करने लगे है आजम खॉ नवजीत सिंह सिद्धू जैसे बडबोले नेताओं पर चुनाव आयोग ने दोबारा चुप रहने का फरमान सुना दिया

 राहुल गॉधी माफी माफी चिल्लाने लगे  माया अखिलेश ईवी एम मशीनों पर दोश मढने लगे इससे साफ हो गया कि इन्होने अपनी हार मान ली है ! अभी तो चौथा चरण ही पूर्ण हुआ है तीन चरण बाकी है ! उनके पूरे होने से पहले इन तथा कथित टुकडे टुकडे गेंगों मे ही आपस मे झगडा चालू हो जायेगा !   ये भारत देश की जनता है सब जानती है किस लिऐ बेमेल भिन्न भिन्न विचार धाराओं के नेता पार्टियॉ एक मंच पर आ गई है किसके भले के लिऐ किसे बचाने के लिए बेर केर का संग  किया गया है जनता सब जानती है ! जिस प्रकार पॉच साल केन्द्र मे देश के बहुमुखी विकास के लिऐ मोदी सरकार ने काम किया है किसी से छिपा नहीं है !चाहे विश्व मंच पर देश का गौरव बढाने की बात हो देश की सीमाओं की सुरक्षा का प्रश्न हो 

भृष्टाचार का समूल नष्ट करने का काम गरीबो को उनके अधिकार दिलाने का काम हो कृषि और विज्ञान के क्षेत्र निरंतर विकास का काम हो हर क्षेत्र मे अभूतपूर्व सफलता हासिल की है ! जिसके चलते देश की जनता मोदी जी के प्रति विश्वास और अधिक बढा है ! अभी तक लगभग हर चुनाव मे महंगाई और भृष्टाचार प्रमुख मुद्दा हुआ करते थे पर मोदी सरकार ने अपने पॉच वर्ष शासन मे इम मुद्दो का नामोनिशान ही मिटा दिया !
नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री अशोक बाजपेई ने आगे कहा किअपने पॉच साल के कार्यकाल मे मोदी सरकार ने उज्वला योजना के तहत ७ करोड़ गैस कनेक्सन मुफ्त मे दिऐ साडे ९ करोड़ शौचालय बनवाये १२ करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत ६ हजार रूपया वार्षिक देना सुनिश्चित किया जिसके तहत दो किस्तों मे दो दो हजार रूपया दिया जा चुका है चुनाव के बाद सभी किसानों को चाहे लघु हो य सीमान्त इस योजना से जोडा जायेगा १.५ करोड़ प्रधान मत्री आवास बनवाये ५० करोड़ देश वासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पॉच लाख रुपया तक के फ्री इलाज की व्यवस्था की किसानों की तरह छोटे दुकानदारों को जिनकी उम्र ६० साल की हो गई है सभी को ६ हजार रूपये की पेंशन योजना से जोड कर  लाभान्वित किया जायेगा गरीब कन्याओं की शादी ते लिऐ ३० हजार रूपया दिया जा रहा है !

 कहॉ तक गिनाऊं पूरी योजनाएं गिनाने के लिऐ दो दिन का समय लग जायेगा और सारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है जिसमे जाति धर्म ऊंच नीच का भेदभाव नहीं किया गया सबका साथ सबका विकास का अपना वादा पूरा किया देश की जनता मोदी के कार्यों से पूर्ण संतुष्ट है और फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी बनेगी बनेगी !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision