(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)30/05/19 दूसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेता देख मोदी की माँ हीराबैन की आँखे हुई भावुक
नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के रूप में शपथ ली. इसी दौरान पीएम मोदी की मां दिल्ली से दूर बैठकर अपने बेटे को दोबारा पीएम पद के रूप में शपथ लेते हुए देख खुशी के साथ तालियां बजा रही थी.अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी टीवी पर अपने लाल को दोबारा प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेते हुए देख रही थी. इसी के साथ वो काफी खुश भी दिखाई दे रहीं थी.
वहीं इससे पहले पीएम मोदी चुनाव में प्रचंड जीत के बाद मां से मिलने गुजरात गए थे. जहां पीएम ने पांव छूकर मां का आशीर्वाद लिया. लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी अपनी मां से मिलने पहुंचे थे. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में अपना वोट डाला. पीएम मोदी खुली जीप में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. हालांकि वोट डालने से पहले उन्होंने अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया. नरेंद्र मोदी ने मां से मुलाकात की, जहां हीराबेन ने पीएम मोदी आशीर्वाद दिया. साथ ही हीराबेन ने पीएम मोदी महाकाली माता की चुनरी भी उपहार के तौर पर दिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें