Latest News

बुधवार, 15 मई 2019

कोलकाता ने अमित शाह के रोड शो के अंतर्गत TMC कार्यकर्ताओं ने की हिंसा।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट)15/05/19 कोलकाता में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को रोड शो के दौरान हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया दी है. शाह ने इस हिंसा के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया. शाह ने ज़ी न्यूज से बातचीत में कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है.

शाह ने कहा, "हार के डर से ममता ने हिंसा की करवाई. ममता को हिंसा की कीमत चुकानी पड़ेगी. रोड शो में ममता ने शांति को भंग किया. बिना साजिश के हमला नहीं हो सकता. ममता हार के डर से हताश हो गई हैं. पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने आंख-कान बंद कर लिए हैं. चुनाव आयोग मूक दर्शक बना हुआ है, हिस्ट्री शीटर खुले घूम रहे हैं."

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "आज जिस तरह से बीजेपी के रोड को रिस्पांस मिला, लगभग हर कोलकातावासी इसमें शामिल था, टीएमसी के गुंडों हताश हो गए, इसलिए उन्होंने हमला कर दिया. मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने इस हिंसा के बाबजूद रोड शो जारी रखा." 

शाह ने आगे कहा, "मैं हिंसा की निंदा करता हूं जो ममता बनर्जी की पार्टी कर रही है. मैं बंगाल के लोगों से इस हिंसा का जवाब वोट से देने की अपील करता हूं. राज्य में हिंसा को दूर को करने के लिए टीएमसी को सत्ता से हटाना जरूरी है."

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision