Latest News

सोमवार, 3 जून 2019

प्रचंड गर्मी से झुलसा पूरा भारत देश के कई हिस्से मे पारा हुआ 48 के पार।Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)03/06/19
इस वक्त पूरा भारत गर्मी की मार सह रहा है, देश का लगभग आधा हिस्सा प्रचंड लू की चपेट में है। मौसम विभाग ने राजस्थान और विदर्भ के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है, दिल्ली-एनसीआर,यूपी, पंजाब, हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, अगले दो दिनों तक यहां लू के थपेड़ों के साथ गर्मी चरम पर रहेगी, पश्चिमी राजस्थान के चुरू में तो पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास भी पारा 50 का आंकड़ा पार कर चुका है।

*दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट*

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में हीट वेव चल रही है, जिससे अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। आने वाले दो-तीन तक पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तरी कर्नाटक, बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हीट वेव जारी रहेगी। हिमाचल और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्य भी इससे अछूते नहीं हैं।


बारिश की संभावना नहीं
IMD के मुताबिक, पूरे उत्तर भारत में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तापमान में इजाफा हो सकता है, वहीं, मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, अगले एक हफ्ते तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision