Latest News

सोमवार, 10 जून 2019

कोर्ट ने सुनाया फैसला, बेटी आ’सिफा को मिला इ’न्साफ




शावेज़ आलम की क़लम से ✍✍✍✍✍



✒✒✒✒✒✒✒✒
एक तरफ जहाँ आज कल सभी अलीगढ की बात कर रहे हैं औऱ करना भी चाहिए औऱ देश भर से जंहा जंहा भी ये अपराध हुआ है सभी के लिए इंसाफ मांगना चाहिए लोगों को क’ठुआ और आ’सिफा को भी याद करना चाहिए हालाँकि अफ़सोस की बात यह है कि उसके साथ ऐसे नहीं हुआ औऱ कुछ लोग उस दौरान ही आरोपियों के समर्थन में उतर आये थे और उनके लिए बकायदा  तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे. लेकिन उनकी कोई चाल कामयाब नहीं हुई और आखिरकार आज कोर्ट,ने इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है और आ’सिफा को दे दिया है इन्साफ. पठानकोट की अदालत ने आज इस मामले में मुख्य आरोपी रहे सां’जी राम को दोषी करार दे दिया है. वहीँ इसके साथ साथ इस मामले में कोर्ट ने चार और लोगों को दोषी करार दिया है. वहीँ कोर्ट ने एक आरोपी को बरी कर दिया है. कोर्ट ने इस मामले में विशाल को बरी किया है, वहीँ सांजी के साथ साथ बाकी के चार प्रवेश, ति लक राज, आनंद दत्ता,
और दीपक को दोषी पाया है. आपको बता दें कि पुलिस की जांच में सामने आया था कि करीब सात दिनों तक बेचारी बच्ची के साथ अ त्या’चार किया गया था. बड़ी बात यह रही कि उसे मंदिर के भीतर ही रखा गया था ताकि किसी को शक न हो. ऐसे में आरोपियों को भग वान् का भी डर नहीं था जिसके सामने उन्होंने ऐसी घटना को अंजाम दिया. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया,
भर में इसकी गूँज सुनाई दी थी. हालाँकि अब कोर्ट ने इन्साफ कर दिया है. औऱ हम यही उम्मीद करते है देश भर में जितनी भी बच्चियों के साथ ये दर्दनाक हैवानियत हुई है सभी क़ो जल्द इंसाफ मिलेगा👇👇👇👇👇👇

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision