Latest News

गुरुवार, 20 जून 2019

पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ी प्रतिबंधित पोलीथीन।

विष्णु चंसौलिया।



उरई (जालौन)पुलिस कप्तान स्वामी प्रसाद के कड़े निर्देशो का पुलिस पर दिखने लगा असर। सी ओ सिटी संतोष कुमार व कोतवाल शिव गोपाल वर्मा के नेतृत्व में बल्लभ नगर चौकी प्रभारी को मिली बड़ी सफलता ।

एक बार फिर तेज़ तर्रार बल्लभ नगर चौकी प्रभारी ने किया बड़ा गुडवर्क।
छापामारी कर गोदाम में रखी कई कुंटल प्रतिबन्धित प्लास्टिक पन्नी पकड़ी।

सिटी मजिस्ट्रेट , ई ओ , व कोतवाल भी मौके पर पहुचे,व्यापारी राज कुमार गुप्ता के घर गोपाल गंज में हुई छापेमारी।
लाखो रुपये की प्रतिबन्धित पन्नी पकडी, प्रशासन व पुलिस की छापेमारी से व्यापारियों में मचा हड़कंप।

टीम में शामिल लोगों में बल्लभ नगर चौकी प्रभारी एस आई योगेश पाठक, डिप्टी गंज चौकी प्रभारी सन्तराम कुशवाहा, सिपाही इन्दौलीय, आकाश कुमार ,अरुण सिंह ,जीत ,सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision