Latest News

रविवार, 23 जून 2019

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के दो आरोपी हुआ गिरफ्तार

विष्णु चंसौलिया। 



मौसी से चल रहा था प्रेम प्रसंग नाना  ने भतीजा
वा दमाद के साथ मिलकर कर दी हत्या।


 उरई (जालौन) शुक्रवार को कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम इकौना के जंगल में सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में एक युवक का शव पड़ा मिला था शव से काफी दूरी पर उसकी बाइक भी मिली थी इसके बाद पता चला था युवक हमीरपुर जनपद के ग्राम सरीला का रहने वाला है  हत्या करने वालों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए किया  उन्होंने बताया कि पुष्पेंद्र का अपनी मौसी के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन उसके नाना कैलाश को यह से पसंद नहीं था उसने शुक्रवार की रात अपने भतीजे  मंसाराम व अपने दामाद सुरेंद्र  तथा अन्य लोगों के साथ मिलकर   पुष्पेंद्र की लाठी-डंडों से मारकर हत्या कर दी कादोरा पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनका नाम कैलाश पुत्र रमसी निवासी इकौना थाना कदौरा सुरेश पुत्र अमर चंद निवासी करमचंद पुर थाना कदौरा जिनके पास से एक आला कत्ल विलायती बबूल का डंडा एक मोटरसाइकिल यूपी 91 के 1885 हीरो डीलक्स बरामद हुई वहीं आरोपियों ने शव को छुपाने के लिए इकौना के वन विभाग के जंगल में शव को फेंक दिया था गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद उपनिरीक्षक विनोद कुमार उपनिरीक्षक संजय सिंह उपनिरीक्षक चक मुकेश कुमार कॉन्स्टेबल राम लखन कॉन्स्टेबल सोनम सिंह आदि लोग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision