Latest News

मंगलवार, 11 जून 2019

जम्मूकश्मीर के शोपिया जिले मे सेना ने दो आतंकवादीयो को किया ढेर



*दिनांक- 11/06/2019*

*पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट*



जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। यह एनकांटर शोपियां जिले के अवनीरा इलाके में चल रहा था। दरअसल सेना को इस बात की जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सेना ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश करने लगे, इसी दौरान आतंकियों ने गोली चला दी, जिसके बाद दोनों ही ओर से फायरिंग होने लगी।


*आतंकियों की हुई पहचान*
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को खाली करा लिया है। खबर के अनुसार सोमवार शाम को कुछ आतंकियों के इलाके में छिपे होने की खबर मिली थी। आज सुबह जब सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों से बाहर निकलने के लिए कहा तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया था। इस दौरान सेना ने सयार अहम भट और शाकिर अहमद वागे को मौत के घाट उतार दिया। दोनों ही आतंकी अंसार गजावतुल हिंद के सदस्य थे, जिनकी कई मामलों में पुलिस तलाश कर रही थी।

*कोई जवान घायल नहीं*
आईजीपी कश्मीर एसपी पानी ने बताया कि एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया गया है, शव को इनके परिजनों को सौंप दिया गया है। एनकाउंटर में कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है। सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है। मौके से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। हमने मामले में केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision