Latest News

रविवार, 2 जून 2019

श्री ओम जयजगदीश मण्डल ने आज भारत माता मूर्ति के पास किया शरबत वितरण।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)02, 03/06/19 श्री ओम जयजगदीश मण्डल कानपुर* द्वारा आयोजित ज्येष्ठ मास में शर्बत एवं शीतल जल वितरण का आयोजन आज घण्टाघर, भारत माता की मूर्ति के समक्ष किया गया, तेज धूप और लू के चलते राहगीरों को उनकी प्यास बुझाने के लिए शरबत बाँटा। जहाँ मण्डल के सभी पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी हमारे सदस्यों ने इस पुण्य कार्य में अपना प्रसंसनीय योगदान दिया। जहाँ पर मण्डल परिवार से मुकेश गुप्ता "मोनू",आलोक गुप्ता,अंकित गुप्ता , दीपक गुप्ता, अरविंद गुप्ता, मुकेश गुप्ता, ईशु गुप्ता, शशांक गुप्ता, शुभम ओमर,गौरव गुप्ता, लोकेश गुप्ता, आलोक गुप्ता, संजय गुप्ता, अंकित ओमर, अर्पित गुप्ता, अखिल गुप्ता, अर्पण गुप्ता,(सालवोस सिनेमा एडवरटाइजिंग इंडिया) से सागर अवस्थी,ने अपना विशेष योगदान दिया।
और मंडल परिवार इस प्रसंसनीय सेवाकार्य में *अनूप कुमार गुप्ता*,अन्नू (अध्यक्ष)
*रूपेश गुप्ता*(महामंत्री)  ने सभी के योगदान के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision