पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ 4 जून 2019 जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा बयान जारी किया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि साल के अंत तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि अमरनाथ यात्रा के बाद होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि आयोग जम्मू कश्मीर की स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं। आपको बता दें कि जम्मू एंड कश्मीर में विधानसभा चुनावों की मांग लंबे समय से नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियां कर रही हैं। चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों को लेकर ऐलान किया है।
आयोग ने कहा कि हम जम्मू एंड कश्मीर के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा अगस्त में रक्षाबंधन पर खत्म होती है, जिसके बाद चुनावों का ऐलान कर दिया जाए। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा और जम्मू कश्मीर में एक साथ चुनाव करवा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें