Latest News

सोमवार, 3 जून 2019

सोमवती अमावस्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)03/06/19 सोमवती अमावस्या पर उज्जैन मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,शिप्रा नदी मे लगायी आस्था की डुबकी

पूरे देश में आज यानि की सोमवार को सोमवती अमावस्या  का त्योहार मनाया जा रहा है. सोमवती अमावस्या पर उज्जैन की शिप्रा नदी के रामघाट और सोम कुड में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. दरअसल, आज सोमवती अमावस्या के साथ-साथ शनि जयंती भी है और इसी के चलते श्रद्धालु बड़ी संख्या में उज्जैन पहुंचे हैं. जहां वे शिप्रा नदी में स्नान कर दान पुण्य करते नजर आए.

उज्जैन की शिप्रा नदी के घाट पर और सोमवती कुंड पर आज श्रद्धालुओं की अपार भीड़ दिखाई दी. आज सोमवती अमावस्या और शनि जयंती दोनों ही पुण्य अवसर एक दिन होने के करण बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन के शिप्रा नदी में डुबकी लगाने के लिए आए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision