Latest News

रविवार, 9 जून 2019

रोहित और धवन ने की हैड़ेंन और गिलक्रिस्ट के विश्व कप के रिकॉर्ड की बराबरी।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)09/06/19
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान टीम इंडिया की सलामी जोड़ी *शिखर धवन और रोहित शर्मा* ने *मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट* के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में इन दोनों ने ओपनिंग विकेट के लिए 16वीं बार शतकीय साझेदारी की। मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट की पूर्व सलामी जोड़ी ने भी वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 बार शतकीय साझेदारियां निभाई हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की पूर्व भारतीय सलामी जोड़ी दुनिया ने पहले स्थान पर है। इन दोनों ने वनडे क्रिकेट में कुल 21 बार शतकीय साझेदारियां की हैं। इसके बाद रोहित शर्मा-शिखर धवन और एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन की सलामी जोड़ी का नंबर आता है। दोनों ने 16-16 बार यह उपलब्धि हासिल की है।


रोहित-धवन ने कर ली गिलक्रिस्ट-हेडन के विश्व कप रिकॉर्ड की बराबरी

अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में अब एक और शतकीय साझेदारी करते ही शिखर और रोहित की जोड़ी वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे सफल सलामी जोड़ी बन जाएगी। अगर बात आईसीसी विश्व कप की करें तो इसमें भी शिखर धवन-रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इन दोनों सलामी जोड़ियों ने आईसीसी विश्व कप में ओपनिंग विकेट के लिए अब तक 6-6 बार शतकीय साझेदारियां निभाई हैं। विश्व कप में तिलकरत्ने दिलशान-कुमार संगकारा की श्रीलंकाई सलामी जोड़ी ने 5 और हर्शल गिब्स-गैरी कर्स्टन की दक्षिण अफ्रीकी सलामी जोड़ी ने 4 बार ओपनिंग विकेट के लिए शतकीय साझेदारियां की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision