Latest News

रविवार, 7 जुलाई 2019

यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण बस हादसा,पुल के ऊपर से गिरी बस,29 की मौत 20 घायल



सोमवार सुबह एक दुखदायी घटना सामने आई है. एक्सप्रेस वे पर एक यात्री बस नाले में गिर गई है जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल हुए हैं.     


जानकारी के मुताबिक जबल डेकर यात्री बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी. रास्ते में अचानक ही बस पुल से नीचे ‘झरना नाले’ में गिर गई. इस बस में कुल 50 यात्री सवार बताए जा रहे हैं.

हालांकि अब तक घटना के सही कारणों का पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि सुबह का वक़्त होने की वजह से ड्राइवर को झपकी आ गई हो और चूंकी बस की रफ़्तार तेज़ थी इसलिए वो नाले में गिर गई.

यह घटना सुबह 4.30 बजे की बताई जा रही है. घायल लोगों में से कुछेक यात्री की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.

राहत-बचाव दल वहां पहुंचकर लगातार लोगों को निकालने का काम कर रहा है.


फ़िलहाल घायल लोगों को आगरा के नज़दीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश रोडवेज ने सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर दुख जताया है और घायल लोगों को हरसंभव मदद का भरेसा दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision