विरेन्द्र शर्मा की खास रिपोर्ट
थाना कल्यानपुर के इंद्रानगर चौकी के अंतर्गत बैट्री रिक्शा से सिपाही करते है अवैध वसूली
सूत्रों के चलते थाना प्रभारी कल्यानपुर और क्षेत्रा अधिकारी कल्यानपुर और पुलिस प्रशासन ने मिलकर ये मुहिम चलाया था कि इंद्रानगर रोड पर जो बैटरी रिक्शा में सवारी भरी जाती है वो सवारी चौराहे पर न भरकर जो बैट्री रिक्शा का स्टैण्ड बना हुआ है वहीं से सारी सवारी भरी जायेगी इससे इंद्रानगर में जो जाम लगता है उससे उससे जनता को कुछ निजात मिलेगी मगर कल्यानपुर इंद्रानगर के कुछ सिपाही का कहना है कि तुम मुझे सौ रुपये दो और सवारी चौराहे पे जा कर भरो या कही भी और कोई कुछ नही कहेगा
बीते दिनों में क्षेत्र अधिकारी कल्यानपुर ने खुद मौके पे जाकर पब्लिक को जाम से निजात दिलाने के लिए एक मुहिम चलाई गई थी और इसी मुहिम के तहत प्रतिदिन 1 घंटे इंद्रानगर चैराहे पे चेकिंग लगाई जाती है लेकिन कोई फर्क नही पड़ता है इससे तो साफ दिखाई देता है कि इंद्रानगर चौकी इंचार्ज और चौकी का पूरा स्टाप मिला हुआ है
सूत्रों की माने तो इंद्रानगर में कम से कम 150 बैटरी रिक्शा है और पर रिक्शे से सौ रुपए इंदिरा नगर चौकी में आता है तो 1 दिन का 15 हजार का होता है अगर हम पूरे महीने का औषध लगाया जाये तो 4,50000 रुपया महीना होता हैं लगता हैं कि इन्ही कारडो से अपराध नही रुकता है जब वर्दी वाले ही बन जायेंगे वर्दी का दुरुपयोग कर रहे है जिससे अपराधियो से वर्दी का भय खत्म होता जा रहा है
अब सुनते हैं जनता का दुख दर्द जनता का क्या कहना है शहर का कोई भी चौराहा हो तो हर जगह जाम देखने को मिलता है पर कल्याणपुर क्रॉसिंग से लेकर इंदिरा नगर चौराहे तक जाम का जो मंजर देखने को मिलता है वह मंजर शहर में शायद ही कहीं देखने को मिलेगा जिसके लिए क्षेत्रीय जनता द्वारा कई शिकायतें की गई और उन शिकायतों का नतीजा मिला कि इस जाम से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र अधिकारी कल्याणपुर व थाना अध्यक्ष कल्याणपुर स्वयं इस मामले को संज्ञान में लिया परंतु कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से आज भी जनता को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें