पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ एवं हिंदी समाचार पत्र से (संवाददाता मोहम्मद जुनैद)
*कानपुर* आज दिनांक 20 जुलाई 2019 को गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज लाटूश रोड की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा डायल 1090 एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के सही तरीके से इस्तेमाल करने के तरीके बताए गए तथा यातायात नियमो की जानकारी दी गई। अवसर पर छात्राओं को बताया कि जब कोई व्यक्ति के द्वारा आपके साथ छेड़छाड़ उत्पीड़न हो रहा हो कोई व्यक्ति मोबाइल द्वारा छेड़छाड़ आदि कर रहा हो या गलत नियत से आपका पीछा कर रहा हो अकेले ग्रुप बनाकर छेड़छाड़ करता हो तो 1090 पर कॉल करे 1090 पर महिला अधिकारी आपकी बात सुनेंगी, पीड़िता की पहचान गुप्त रखी जाएगी, पीड़िता को पुलिस स्टेशन नहीं बुलाया जाएगा रजिस्ट्रेशन नंबर देकर समस्या के समाधान तक पीड़िता और अधिकारी संपर्क में रहेंगे। इसी प्रकार 181 नंबर पर भी महिलाएं और बच्चे अपनी समस्याओं को आसानी से हल करवा सकते है उपस्थित में जूजू कराटे की टीम ने अपने बचाओ में छात्राओं को टिप्स दिए और उन्होंने बताया कि रोमियो से कैसे निपटना चाहिए
👇👇👇👇👇👇👇👇
इस अवसर कोतवाली ऐसो कुशाग्र सिंह राठौर,,, राजेंद्र कुमार ,,इशिता सोनी ,,दीप्ति सिंह ,,सत्येंद्र कुमार ,,रेनू पाल आदि उपस्थित रहे।
👇👇👇👇👇👇👇👇
एंटी रोमियो टीम में पुलिसकर्मी👇
प्रमोद कुमार ,,नीतू वर्मा ,,शिवानी सिंह
👇👇👇👇👇👇👇
बाल कल्याण अभियान मैं लगे संयोजक कर्मचारी,,,,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें