Latest News

रविवार, 28 जुलाई 2019

महिला ने लगाया लेखपाल पर गन्‍दे मैसिज भेजने का आरोप

विष्णु चंसौलिया।



उरई(जालौन)-कोंच तहसील के ग्राम महेशपुरा की एक महिला ने लेखपाल पर उसके मोबाइल पर गन्‍दे मैसिज व लेखपाल द्वारा अकेले मिलने की बात कहने का आरोप लगाया है। महिला ने कोंच कोतवाली में पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि अनिल कुमार निरंजन उसके मौजा के लेखपाल है। और उसने जमीन के कार्य के लिये तहसील से लेखपाल साहब का नम्‍बर लिया और उनसे बात की तभी से यह लेखपाल गन्‍दे गन्‍दे मैसिज भेज रहे हैं। और उससे अकेले आकर मिलने की बात भी कह रहे हैं। पीडि़त महिला ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मॉग की है। वहीं जब इस प्रकरण में एसडीएम कोंच अशोक कुमार से दूरभाष पर बात की गयी तो उन्‍होनें बताया कि उनके पास इस प्रकरण का प्रार्थनापत्र ही नहीं आया है। इसलिये वह अभी इस प्रकरण में कुछ नहीं कह सकते हैं ।लेकिन अगर प्रार्थनापत्र आता है ,तो सख्‍त से सख्त सम्बंधित लेखपाल पर कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल अभी -अभी एक लेखपाल का रिश्‍वत लेने का मामला अभी ठण्‍डा हुआ भी नहीं था। कि एक और लेखपाल का गन्‍दे मैसिज भेजने व महिला से अकेले में आकर मिलने की बात कहने का आरोप लगने से एक बार फिर एक लेखपाल कानून के शिकंजे में कसता दिखाई दे रहा है। अ‍ब देखना यह है, कि इस लेखपाल पर क्‍या कार्यवाही होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision